#HoneyTrapCase #TalentedIndiaNews #mphoneytrap #honeytrap #AnchorRahulTiwari
मध्य प्रदेश के हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में प्रतिदिन नए राज उजागर हो रहे हैं। इस गिरोह के पकड़ाने के बाद इस पूरे कांड में कई बड़े रसूखदार लोगों के लिप्त होने की भी खबरें आ रही हैं। ऐसे में ये अंदेशा भी है कि यदि पुलिस आरोपी महिलाओं से सख्ती से पूछताछ करेगी तो कई ऐसे चैंकाने वाले नाम भी निकलकर सामने आएंगे। यदि हनी ट्रैप में सभी आरोपियों के नाम सामने आए तो किन-किन पर गाज गिरेगी, आईये दिखाते हैं आपको।